खबरे SHOK SAMACHAR : नहीं रही ईश्वरी देवी, परिवार में शोक की लहर, कल सुबह निज निवास से निकलेगी अंतिम यात्रा, पढ़े खबर  वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए कॉल करे : 7999279600 BIG NEWS : मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम और कार्यालय में पदस्थ टाइम कीपर राठौर, जब आवेदक से मांगी मोटी रकम तो लोकायुक्त तक पहुंची शिकायत, फिर जैसे ही अधिकारियों ने दी दस्तक तो रंगहाथों पकड़ाया आरोपी, पढ़े खबर NEWS : पारस सोनी दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष नियुक्त, समाजजनों में हर्ष की लहर, ईष्ट मित्रों व परिजनों ने दी शुभकामनाएं, पढ़े रेखा खाबिया की खबर  REPORT : पिपलिया मंडी नगर परिषद की बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रस्तुत बजट सहित कई प्रस्तावों को मिली स्वीकृति, पढ़े रवि पोरवाल की खबर  NEWS : जिले में चैत्र नवरात्रि पर्व की धूम, माता मंदिरों में व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन ने किए मेला मजिस्ट्रेट एवं सहायक मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त, पढ़े रेखा खाबिया की खबर  NEWS : उत्साह के साथ मनाया विश्व क्षयरोग दिवस, जिले में हुए विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम, पढ़े रेखा खाबिया की खबर  वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए कॉल करे : 7999279600 NEWS : 26 मार्च को उप प्रवर्तक डॉ. सुभाष मुनि जी मसा का 54 वां दीक्षा एवं 70 वां जन्म दिवस मनाया जाएगा, पढ़े रेखा खाबिया की खबर         KHABAR : जन स्वास्थ रक्षक संगठन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौंपा मांगों के समर्थन में ज्ञापन, पढ़े मोहन नागदा की खबर 

NEWS : अंतिम सफर को जाते हुए भी राजेश काग्या दे गए दो नेत्रहीनो को नई रोशनी, नेत्रदान बना परंपरा एक ही परिवार से 4 महीने में दो जोड़ी नेत्रदान, एंबुलेंस रुकवा कर बीच रास्ते में लिया नेत्रदान, पढ़े विशाल श्रीवास्तव की खबर

Image not avalible

NEWS : अंतिम सफर को जाते हुए भी राजेश काग्या दे गए दो नेत्रहीनो को नई रोशनी, नेत्रदान बना परंपरा एक ही परिवार से 4 महीने में दो जोड़ी नेत्रदान, एंबुलेंस रुकवा कर बीच रास्ते में लिया नेत्रदान, पढ़े विशाल श्रीवास्तव की खबर

DESK :-

भवानीमंडी। नेत्रदान किसी को नई जिंदगी देने का बहुत बड़ा माध्यम है, साथ ही यह मृतक परिजन की आंखों को अमर बनाने का एक प्रयास है, यही कारण है कि भवानीमंडी में लगातार नेत्रदान के प्रति सकारात्मकता बढ़ती जा रही है, एवं नेत्रदान परिवार की परंपरा का एक हिस्सा बनता जा रहा है।

भारत विकास परिषद के नेत्रदान प्रभारी एवं शाइन इंडिया फाउंडेशन की ज्योति मित्र कमलेश दलाल ने बताया कि, भवानीमंडी निवासी राजेश काग्या कुछ दिनों से कोटा के निजी चिकित्सालय में भर्ती थे एवं शनिवार को मृत्यु होने के बाद परिवारजन पार्थिव शरीर को कोटा से लेकर भवानीमंडी आ रहे थे, रास्ते में परिषद शाखा सचिव ओमप्रकाश गुप्ता की प्रेरणा से मृतक के भाई वीरेंद्र काग्या एवं परिवारजनों ने राजेश के नेत्रदान का निर्णय लिया, तुरंत सूचना देने पर शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉ कुलवंत गौड के द्वारा नेत्रदान प्राप्त किया गया। जिस समय परिवार में नेत्रदान के प्रति सहमति बनी उस समय तक एंबुलेंस कोटा पार करके दरा गांव तक पहुंच चुकी थी, सूचना मिलने पर एंबुलेंस को वहीं रोक कर डॉ कुलवंत गौड ने स्कूटर से दरा जाकर एंबुलेंस में ही नेत्रदान प्रक्रिया संपन्न करके कॉर्निया प्राप्त किया। मृतक राजेश काग्या को मोतियाबिंद के कारण कम दिखता था ऐसे में परिवारजनों को संदेह था कि इस स्थिति में नेत्रदान उपयुक्त रहेगा या नहीं, परंतु जब उन्हें जानकारी दी गई कि मोतियाबिंद एवं नजरदोष का नेत्रदान पर कोई प्रभाव नहीं होता है तो ऐसे में परिवारजन मृतक राजेश के नेत्रदान के लिए अत्यंत सहजता से तैयार हो गए। मृतक राजेश का कॉर्निया अच्छा पाया गया है, इसे आई बैंक जयपुर भिजवा दिया गया है जहां यह दो नेत्रहीनों को नई रोशनी दे सकेगा।

भारत विकास परिषद के अनुसार यह शाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से यह भवानीमंडी क्षेत्र से प्राप्त 81वाँ नेत्रदान है, जोकि पूरे झालावाड़ जिले में सबसे अधिक है एवं कोटा संभाग में कोटा के बाद सर्वाधिक है, जिसके माध्यम से 162 से अधिक नेत्रहीनों को नई रोशनी दी जा चुकी है, एवं इसके लिए नेत्रदान प्रभारी कमलेश दलाल को पिछले दिनों कोटा में आयोजित हाड़ोती गौरव सम्मान से संभागीय स्तर पर सम्मानित भी किया जा चुका है। यह 4 महीनों में काग्या परिवार से प्राप्त दूसरा नेत्रदान है, जबकि इससे पहले दिसंबर 2022 में नवलकिशोर काग्या के देवलोकगमन होने के बाद भी परिवारजनों के द्वारा स्वयं पहल करके उनका नेत्रदान करवाया गया था। वहीं वीरेंद्र काग्या एवं परिवारजनों ने नेत्र उत्सरक डॉ कुलवंत गौड को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जनसाधारण से नेत्रदान के लिए आगे आने की अपील की है। वीरेंद्र काग्या के अनुसार भाईसाहब का नेत्रदान करवाकर उन्होंने एक संतुष्टि का भाव महसूस किया है, कि जाते-जाते भी भाईसाहब दो लोगों को नई रोशनी देने का एक परोपकार का बड़ा कार्य करके गए है।


SHARE ON:-

image not found image not found

© Copyright BABJI NETWORK PVT LTD 2020. Design and Developed By PIONEER TECHNOPLAYERS Pvt Ltd.