REPORT : जननायिका मां सावित्री बाई फुले समाज विकास संस्थान इंदौर और सैनी फूलमाली समाज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ समारोह, समाज की प्रतिभाओं को किया सम्मानित, पढ़े अब्दुल अली ईरानी की खबर
नीमच। राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने केरियर हेतु मार्गदर्शन देने और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान करने के उद्देश्य से नीमच के टाउन हॉल में आज जननायिका मां सावित्री बाई फुले समाज विकास संस्थान इंदौर और सैनी फूलमाली समाज के संयुक्त तत्वाधान में गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक मोहनलाल सैनी ने बताया कि शिक्षा संस्कार सेमिनार के तहत अपर कलेक्टर नेहा मीणा, स्टेशन मास्टर राजू सैनी, प्रोफेसर अजीत लुला, प्रोफेसर राजेश शर्मा, प्रोफेसर असद खान, डॉक्टर जितेंद्र सैनी ने केरियर गाइडेंस दिया। केरियर को आगे बढ़ाने के संबंध में राष्ट्र निर्माण में योगदान और सरकार की योजनाओं के बारे में युवाओं की जिज्ञासाओं का जवाब दिया। प्रतिभा सम्मान समारोह में 65 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले पांचवी कक्षा से स्नातक के 150 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इसके अलावा फूलमाली सैनी समाज के उत्तम व्यवसाई, वकील, पार्षद, सरपंच, शासकीय कर्मचारी, श्रेष्ठ खिलाड़ी, कलाकार और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन व कार्य करने वाली प्रतिभाओं को भी पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में अर्जुन लाल सैनी, रामचंद्र सैनी, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, विधायक दिलीप सिंह परिहार, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, नगर पंचायत अध्यक्ष सोहनलाल माली, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया, महेंद्र भटनागर, संतोष चौपड़ा, उमराव सिंह गुर्जर, राकेश पप्पू जैन, विनोद माली, ललित माली, घनश्याम माली, मोहन पटेल, पुरुषोत्तम सैनी, विमल सैनी, गोविंद सैनी बतौर अतिथि मौजूद रहे।