NEWS : माउंट आबू के अकादमी प्रांगण सभागृह में आंतरिक सुरक्षा अकादमी के निदेशक एवं पुलिस महा निरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सुनील जून ने किया पत्रकारों का सम्मान, पढ़े खबर
माउंट आबू। आंतरिक सुरक्षा अकादमी के निदेशक एवं पुलिस महा निरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सुनील जून आज माउंट आबू के अकादमी प्रांगण के एक सभागृह में पत्रकारों का सम्मान किया, जिसमें माउंट आबू के वरिष्ठ पत्रकार अनिल ऐरन को पुलिस महानिरीक्षक सुनील जून आंतरिक सुरक्षा अकादमी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर माउंट आबू के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सुनील आचार्य, कमलेश प्रजापत, किशन वासवानी, आकाशवाणी केंद्र के निदेशक सहित चीफ इंजीनियर नीरज शर्मा, प्रशांत श्रोत्रिय प्रिंट मीडिया के युसूफ हुसैन बीके अवतार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक सुनील जून ने कहा कि माउंट आबू की यह पत्रकार अकादमी को लगातार अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। यहीं नहीं माउंट आबू के पर्यटन पर्यावरण विशेष पत्रकारिता उपभोक्ता संरक्षण विभिन्न क्षेत्रों में इन पत्रकारों ने सराहनीय कार्य किए हैं और माउंट आबू का गौरव बढ़ाया है। इन्हीं के प्रयासों से माउंट आबू का पर्यावरण और माउंट आबू का गौरव सुरक्षित रह पाया।