BREAKING NEWS
GOOD NEWS : जिला रक्तदान करने में प्रदेश में दूसरे.. <<     KHABAR : कलेक्टर ने किया ग्राम बनी पहुंचकर होम.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू रूप से.. <<     KHABAR : घर-घर ध्वजा महोत्सव में उमड़े श्रद्धालु.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     NEWS : 2 बच्चो को मौत के घाट उतारने वाली माँ के.. <<     BIG NEWS : भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने किया.. <<     KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत नीमच जिले में 13.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : मतदान के दिन और मतदान के एक दिन पहले.. <<     KHABAR :  दिव्यांग हितार्थ राष्ट्रीय संस्था.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     MANDI BHAV: एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी मंदसौर के.. <<     KHABAR : लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से.. <<     NEWS : हाईकोर्ट जज मीणा ने निहारी संग्रहालय का.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     BIG NEWS : पिपलियामंडी के रामलाल राठौड़ ने.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
September 14, 2023, 7:20 pm
BIG NEWS : राजस्थान के प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ का खुला भंडार, पहले दिन की गिनती में निकली इतने करोड़ की चढ़ावा राशि, कल फिर होगा गणना का कार्य, पढ़े खबर

Share On:-

चित्तौड़गढ़। मेवाड़ के कृष्णधाम श्री सांवलिया जी में बुधवार को भंडारा खोला गया। दानपात्रों से निकली राशि की गिनती की गई जो देर शाम तक चली। पहले दिन चार करोड़ 63 लाख से ज्यादा की राशि निकली। दान राशि गिनने में अभी दो से तीन दिन का समय लगेगा। गुरुवार को अमावस्या होने के कारण आगे की गिनती अब शुक्रवार को होगी।

सांवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन बुधवार को कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को भंडार खोला गया। राजभोग की आरती के बाद खोले गए भंडारे के पहले दिन चार करोड़ 63 लाख 79 हजार रुपए की राशि की गिनती की गई।

सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर की मौजूदगी में बोर्ड सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, अशोक कुमार शर्मा, भैरुलाल सोनी, प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर, श्रीलाल पाटीदार, ममतेश शर्मा, संपदा और गौशाला प्रभारी कालू लाल तेली सहित मंदिर मंडल और क्षेत्रीय बैंकों के लगभग 175 कर्मचारियों ने भंडार खोला। पहले दिन की गिनती का समय पूरा होने के बाद अब बाकी बची दान राशि की गणना गुरुवार को की जाएगी। गुरुवार के अलावा दो ओर दिन लग जाएंगे।

मेले के बाद होगा सोने-चांदी का वजन
श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल भेंट कक्ष कार्यालय में नगद और मनीआर्डर के रूप में मिली राशि की गणना मासिक मेले के बाद की जाएगी। इसी तरह भंडार और भेंट कक्ष में दान में मिले सोने-चांदी का वजन भी मेले के बाद ही किया जाएगा।

जलझूलनी एकादशी के मेले की तैयारियां शुरू
इसी महीने जलझूलनी एकादशी का तीन दिवसीय मेला भी लगेगा, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है। ठाकुर जी को जिस घाट में ले जाया जाएगा, वहां साफ सफाई का काम किया जा रहा है। इसके अलावा वहां रंगाई पुताई का भी काम चल रहा है। रोड पर पेश वर्क का भी काम हो रहा है। जितनी भी रोड़ लाइट्स बंद थी, उन्हें ठीक करवाया जा रहा है।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE