BREAKING NEWS
BIG NEWS : 14 मई के दिन क्रॉस चेक के दौरान अगर मजदूरों.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : एमपी की इस विधानसभा क्षेत्र में 07 मई को.. <<     KHABAR : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : मतदान दलों में शामिल कर्मचारियों की आवास.. <<     NEWS : राजस्थान शिक्षक संघ ने लम्बित प्रकरणों को.. <<     REPORT : जिले के ग्राम दडोली में पाईप लाईन का कार्य.. <<     NEWS : कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, गर्मी.. <<     NEWS : हर्षोल्लास से मनाई सेन जयंती, पूजन अर्चन.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     MANDI BHAV: एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी मंदसौर के.. <<     NEWS : एकोन विंशति कल्याण महाकुंभ के भव्य आयोजन.. <<     KHABAR : लोकसभ निर्वाचन 2024 के तहत मतदाता 13.. <<     NEWS : भूजल के अवैध दोहन पर कार्यवाही, विद्युत.. <<     NEWS : डीएसटी की जुआ-सट्टे के खिलाफ कार्यवाही, 61.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     KHABAR : नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 के तहत तीन दिवसीय.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
January 18, 2024, 4:53 pm
BIG NEWS : नर्स के साथ मारपीट और आभूषण की लूट पर कार्यवाई नहीं होने से स्वास्थ्य कर्मचारियों में रोष, ज्ञापन सौंपकर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग, पढ़े बद्रीलाल गुर्जर की खबर 

Share On:-

मनासा। तहसील के गांव सेमली इस्तमुरार के उप स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ नर्स के साथ गाली गलोच, मारपीट, जान से मरने की धमकी और सोने के आभूषण की लूट को लेकर आरोपियों कार्यवाई नहीं होने पर स्वास्थ्य कर्मचारियों में रोष एवं भय व्याप्त हैं। पीड़िता नर्स को न्याय और आरोपी की गिरफ़्तारी को लेकर आज गुरुवार को स्वास्थ्य कर्मचारियों ने एसडीएम, एसडीओपी सहित स्वास्थ्य विभाग को ज्ञापन सौंपा और शीग्र कार्यवाई की मांग की।       
ज्ञापन में बताया गया कि गांव सेमली इस्तमुरार में मंगलवार 16 जनवरी 2024 को उप स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ एएनएम ज्योति गौड़ टीकाकरण का कार्य कर रही थी। तभी गांव का ही व्यक्ति बलराम पिता श्यामलाल बंजारा अपनी गर्भवती पत्नी कविता को लेकर उप स्वास्थ्य केंद्र पर आया और टीकाकरण के कार्ड को लेकर ज्योति गौड़ के साथ गाली गलौच करने लगा। साथ ही धमकी दी कि अगर मुझे कार्ड नही मिला तो मैं तुझे जान से खत्म कर दूंगा। 
जब एएनएम ज्योति गौड़ ने कहा कि टीकाकरण कार्ड की फोटोकॉपी उपलब्ध है। जिसे दे रही ही किंतु आईडी आपको अगले दिन दे दूंगी। इस पर बलराम और उसकी पत्नी आवेश में आ गए और एएनएम के साथ मारपीट करने लगे। जान से मारने की कोशिश में गला दबा दिया और जमीन पर पटक दिया और लातों से मारने लगे। तभी मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों द्वारा एएनएम ज्योति को बचाने का प्रयास किया गया। किंतु आरोपी ने नर्स का गला कसकर दबा रखा था जिसके कारण एएनएम ज्योति के नाक और मुंह से खून आने लगे और नर्स बेहोश हो गई। मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से आरोपी से गौड़ का गला छुड़वाया। आरोपी ने इस दौरान नर्स ज्योति के गले मे पहनी सोने की चेन और कान में पहनी सोने की बाली गायब कर ली। जाते वक्त आरोपी धमकी देकर गए कि आज के बाद इस गांव में आई तो जान से मार देंगे और आरोपी व उसकी पत्नी मौके से फरार हो गए। 
उसके बाद केंद्र पर उपस्थित कर्मचारियों द्वारा तत्काल घटना की सूचना कुकड़ेश्वर थाने पर दी गई व नर्स गौड़ को मेडिकल परीक्षण के लिए चिकित्सालय भेजा गया। वही नर्स ज्योति द्वारा कुकड़ेश्वर पुलिस को बताई घटना के अनुसार कोई कार्यवाही नही की गई। थाने पर पदस्थ निरीक्षक द्वार अपमानजनक व्यवहार किया गया। स्वास्थ्य ठीक नही होने पर भी काफी समय से नर्स को थाने पर बिठाया गया। 
ज्योति गौड़ के साथ हुई अमानवीय घटना से सम्पूर्ण स्वास्थ्य कर्मचारियों में रोष एवं भय व्याप्त है। आज गुरुवार को सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने एएनएम गौड़ को न्याय दिलाने और आरोपी को सजा दिलाने के सम्भन्ध में मनासा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी एसडीएम कार्यालय, विधायक कार्यालय और एसडीओपी कार्यालय पर ज्ञापन दिया गया।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE