नीमच। शहर की चंगेरा मंडी में तपती धूप में मंडी के जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के चलते किसान, हम्माल, व्यापारी सहित अन्य लोग परेशान हो रहे हैं। सोयाबीन मंडी में आज मंगलवार को 44 डिग्री तापमान में खुले परिसर में उपज की नीलामी हुई। जबकि छपरे खाली पड़े थे। खुले परिसर में नीलामी के चलते हम्माल, तुलावटी, किसान, व्यापारी तपती धूप में परेशान होते रहे।
व्यापारियों व किसानों की मानें तो कई बार मंडी इंस्पेक्टर समीरदास सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया गया है। लेकिन अभी तक कोई भी उचित समाधान नहीं निकल पाया है। किसानों ने भी छपरे में ही उपज खाली करवाने की बात कही है।