खरगोन। सिर्वी समाज की आराध्य देवी आईमाता का प्राकटोत्सव सोमवार को श्रद्धा- भक्ति के साथ मनाया। समीपस्थ गांव गोपालपुरा में समाजजनों ने भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यहां बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। समाज के महिला- पुरुषों ने माता की पूजा-अर्चना की और शोभायात्रा में शामिल हुए। इस दौरान जयकारो और धार्मिक भजनों से माहौल धर्ममय बना रहा। समाज के संतोष मुकाती, मनोज हम्मड, भिमाजी सेप्टा,रामाजी काग आदि ने बताया कि सिर्वी समाज खेती. किसानी पर आधारित है, माता के आशीर्वाद से प्रगतिशील किसान की दिशा में आगे बढ़ रहे है। माता की ऐसी ही कृपा समाज और सभी देशवासियों पर बनी रहे, ऐसी कामना के साथ उनकी पूजा-अर्चना की गई। आज ही के दिन आईमाता राजस्थान स्थित नागरला मंदिर में प्रकट हुई थी, समाज भी राजस्थान से ही देश के कोने- कोने में फैला हुआ है। सुबह करीब 11 बजे गांव के आईमाता योग माया दुर्गा मंदिर से शोभायात्रा की शुरुआत हुई। इसमें फूलों से सुसज्जित पालकी में माताजी की तस्वीर विराजित की गई, शोभायात्रा की अगुवाई धर्मध्वजा एवं अखण्ड ज्योति लिए समाजजनों ने की। उत्साही महिलाओं, युवतियों ने गरबा नृत्य कर माता के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त कि। गांव में भ्रमण के कर महाआरती की गई। शाम को घर- घर दीप जलाए गए। भंडारा महाप्रसादी का आयोजन भी हुआ।