नीमच। शबरी आश्रम नीमच पर आज आदिवासी भील सेवा संगठन के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव संपन्न हुए। लोकतांत्रिक तरीके से पूरी पारदर्शिता से हुए इस चुनाव में अधिकारियों की देखरेख में शबरी आश्रम पर भील समाज के बुजुर्गों वरिष्ठ एवं युवा वर्ग ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें जिला अध्यक्ष के दावेदारों के रूप में रतनलाल मलावत पवन भील शालिग्राम दायना तथा कारु लाल लाल चौहान ने अपनी दावेदारी पेश की। जिसमें अंतिम समय में शालिग्राम दायना एवं कारु लाल चौहान ने अपने नाम वापस लिए। अंतिम समय में रतनला लमालावत एवं पवन भील के बीच मुकाबला हुआ जिसमें 344 समाज जनों ने अपने मत का उपयोग किया जिसमें 249 वोट रतनलाल मलावत को मिले एवं पवन भील को 89वोट से संतोष करना पड़ा, एवं 6 वोट निरस्त हुए. इस प्रकार रतनलाल मलावत 160 वोट से विजय घोषित हुए तथा अब जिला अध्यक्ष के रूप में समाज को अपनी सेवाएं देंगे. आदिवासी भील सेवा संगठन में इस चुनाव प्रक्रिया में पदाधिकारी के रूप में समाज के जगदीश रामलाल बोर्डिया शिव मालावत ,दुर्गा शंकर पार्षद ,हरि सिंह खराड़ी राहुल टावर हीरालाल बाबूलाल टावर गोपालपुर राजेंद्र चौहान नानूराम राजेश टावर रोहित राणा बद्रीलाल महुनिया ,राजवीर ,विकास भील राकेश ,जीवन तथा अन्य का समाज के युवा एवं वरिष्ठों ने एवं महिला शक्ति की मौजूदगी में चुनाव दल कालू लाल खराड़ी ,प्रेमलाल देवड़ा ,कैलाश मॉल,हेमराज खाटकी , नारायण दायना ने पारदर्शिता के साथ चुनाव को संपन्न करवाया। रतनलाल मलावत वर्तमान जनपद सदस्य , जनपद शिक्षा एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्षहै तथा क्षेत्र में लगातार जनता की सेवा कर रहे हैं तथा अब समाज की सेवा भी करेंगे।
इस प्रकार रतनलाल मालावत को 160वोट से विजयी घोषित किया गया। आदिवासी भील सेवा संगठन के इस चुनाव प्रकिया में भूतपूर्व पदाधिकारी, समाज जन के साथ जगदीश हिंगोरिया, रामलाल इवतकपलं,शिव मालावत, दुर्गाशंकर पार्षद, हरिसिंह खराड़ी,राहुल तावड़, हीरालाल, बाबूलाल,तावड़ गोपाल भुर,राजेंद्र चौहान, नानूराम, राजेश तावड़ रोहित राणा,बद्रीलाल महुनिया,राजवीर, विकास भील, राकेश, जीवन, साथ में अन्य समाज जन,महिला पुरुषो की मोजुदगी में चुनाव दल कारूलाल खराड़ी,प्रेमलाल देवड़ा,कैलाश मॉल,हेमराज खाटकी नारायण दायना ने पूरी पारदर्शिता से संपन्न करवाया।