मंदसौर। मध्यप्रदेश पटवारी संघ के आव्हान पर सोमवार को जिला अध्यक्ष राम सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में पटवारियों ने वेब जीआईएस 2.0 सॉफ्टवेयर के विरोध में प्रमुख सचिव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में संघ ने कहा कि वर्तमान सॉफ्टवेयर में कई तकनीकी समस्याएं हैं, जिससे कार्यप्रणाली प्रभावित हो रही है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि सॉफ्टवेयर में सुधार नहीं किया गया, तो 1 सितम्बर से प्रदेशभर के पटवारी वेब जीआईएस 2.0 सॉफ्टवेयर का बहिष्कार करेंगे।