शाजापुर। थाना सलसलाई में पदस्थ प्रधान आरक्षक बलराम यादव और पत्रकार किशोरनाथ राजगुरु के बीच विवाद का मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रधान आरक्षक ने कवरेज करने पहुँचे पत्रकार को न केवल रोका बल्कि थाना परिसर से धक्के देकर बाहर भी निकाल दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को ग्राम मुकातीखेड़ा में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। घटना की कवरेज करने पहुँचे पत्रकार किशोरनाथ राजगुरु ने बताया कि उन्होंने मामले को शांत कराने का भी प्रयास किया, लेकिन थाना स्टाफ ने उन्हें कवरेज करने से रोक दिया और अभद्रता की।
पत्रकार ने आरोप लगाया कि प्रधान आरक्षक यादव पहले अकोदिया थाने में पदस्थ थे, जहाँ भी उन्होंने विवादित व्यवहार किया था। तब से ही दोनों के बीच मनमुटाव बना हुआ है।
घटना के बाद सलसलाई क्षेत्र के पत्रकारों ने पुलिस विभाग से आरक्षक पर निलंबन और कठोर कार्रवाई की माँग की है। पत्रकारों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी है कि 2 सितंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी इस मामले की जानकारी दी जाएगी।