नीमच। जिले के जीरन थाना क्षेत्र के ग्राम अरनिया बोराना में बीती रात एक सड़क दुर्घटना में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान समरथ बागरी पिता रामप्रहलाद बागरी निवासी ग्राम नापाखेड़ा थाना नारायणगढ़ के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समरथ मोटरसाइकिल से अरनिया बोराना से अपने गांव नापाखेड़ा लौट रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि समरथ की मौके पर ही मौत हो गई।
रात करीब 1 बजकर 15 मिनट पर उसे मृत अवस्था में 108 एंबुलेंस से नीमच जिला अस्पताल लाया गया। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।