नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे शासकीय जमीनों के संरक्षण अभियान के तहत शनिवार को बड़ी कार्रवाई की गई। एसडीएम प्रीति संघवी के नेतृत्व और नायब तहसीलदार कमलेश डुडवे की टीम ने लासूर-खेरखेड़ा मार्ग पर किए गए अतिक्रमण को हटाकर मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया।
इस कार्रवाई में राजस्व निरीक्षक विनोद राठौर, पटवारी धनसुख भाटी, लक्ष्मीनारायण भाटी, विनोद पुरोहित, अरुण आर्य सहित समस्त चौकीदारों का सहयोग रहा। प्रशासन ने साफ किया है कि शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।