नीमच। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 में विद्यार्थियों के लिए अब 24 घंटे शुद्ध और ठंडे पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध होगी। शनिवार को विद्यालय परिसर में ‘महाराजा श्री अग्रसेन जल मंदिर’ नामक वाटर कूलर का शुभारंभ किया गया। यह पहल चीता खेड़ा के विमल कुमार एवं हीरालाल अग्रवाल परिवार के संयुक्त सहयोग से की गई है।
गर्मी के मौसम में पीने के पानी की समस्या से जूझने वाले छात्रों को अब इस सुविधा से बड़ी राहत मिलेगी। वाटर कूलर से मिलने वाला पानी न केवल ठंडा रहेगा बल्कि पूर्णतः शुद्ध और स्वच्छ भी होगा। विद्यालय प्रबंधन और विद्यार्थियों ने इस सराहनीय कार्य के लिए अग्रवाल परिवार का आभार व्यक्त किया।
उद्घाटन समारोह में विद्यालय प्राचार्य ओमप्रकाश बंसल एवं अग्रवाल परिवार के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। फीता काटकर जल मंदिर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे। सभी ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए इसे शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के लिए भी महत्वपूर्ण बताया।