मंदसौर। जिले के महू-नीमच हाइवे पर पिपलियामंडी चौपाटी के पास शनिवार को सड़क हादसा हुआ। अज्ञात वाहन ने पिपलिया पंथ निवासी बुजुर्ग नंदलाल डाबी को टक्कर मार दी। हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोट आई और पैर में फ्रैक्चर हो गया।
ड्राइवर फरार, हालत नाजुक-
टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घायल नंदलाल को तुरंत पिपलियामंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई। आवश्यकता पड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया जा सकता है।
पुलिस जांच में जुटी-
सूचना पर पिपलिया मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी मदद से अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हाइवे पर अव्यवस्थित यातायात को लेकर चिंता जताई है।