नीमच। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं पुलिस महानिदेशक मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नीमच पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली। पुलिस अधीक्षक अकिंत जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान के मार्गदर्शन तथा जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश यादव के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पुलिस ने 35 ग्राम एमडी ड्रग्स, 10 किलोग्राम डोडाचूरा एवं एक स्विफ्ट कार जब्त की है।
कार्रवाई का विवरण-
दिनांक 21 अगस्त 2025 को थाना जीरन पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान हर्कियाखाल फंटा, फोरलेन हाईवे रोड पर स्विफ्ट कार क्रमांक आरजे 03 जीए 0348 को रोका। तलाशी में कार से 35 ग्राम एमडी ड्रग्स और 10 किलोग्राम पिसा हुआ डोडाचूरा बरामद हुआ। मौके पर कार चालक कय्युम खान पिता बाबु खान पठान (आयु 26 वर्ष), निवासी बुलगड़ी नई आबादी दावतखेड़ी थाना वायडी नगर, जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया गया।
जब्त सामग्री-
35 ग्राम एमडी ड्रग्स
10 किलोग्राम डोडाचूरा (पिसा हुआ)
स्विफ्ट कार क्रमांक आरजे 03 जीए 0348
पुलिस टीम का योगदान-
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश यादव एवं पुलिस सहायता केन्द्र हर्कियाखाल की टीम का सराहनीय योगदान रहा। आरोपी से पूछताछ जारी है।