नीमच/भोपाल। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता इंजीनियर नवीन कुमार अग्रवाल ने केंद्र की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश में भाजपा द्वारा अघोषित आपातकाल थोपा जा रहा है। इसकी पुष्टि स्वयं संवैधानिक संस्थाओंकृजैसे चुनाव आयोग, ईडी, सीबीआई और अन्य एजेंसियों की कार्यप्रणाली से होती रही है।
अग्रवाल ने कहा कि भाजपा का पिछले 11 वर्षों से सिर्फ एक ही सपना रहा है कि किसी भी तरह भारत गणराज्य के सभी राज्यों में उसकी ही सरकार बने। इसके लिए वह विपक्षी राज्यों में धनबल और डर की राजनीति कर सरकारें गिराती रही है। जहां यह तरीका सफल नहीं हुआ, वहां ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करने की साज़िश रची गई।
उन्होंने आरोप लगाया कि अब जबकि सुप्रीम कोर्ट की दखल से ईडी, सीबीआई और चुनाव आयोग के माध्यम से भाजपा की तानाशाही को आंशिक रूप से रोक दिया गया है, तो केंद्र सरकार ने लोकसभा में एक नया तानाशाही स्वरूप का विधेयक पेश कर दिया है। इस विधेयक के अनुसार यदि कोई जनप्रतिनिधि 30 दिन हिरासत में रहता है तो उसे पद से इस्तीफा देना होगा।
अग्रवाल ने कहा सब जानते हैं कि केंद्र की सत्ताधारी पार्टी जब चाहेगी, विपक्षी नेताओं पर झूठे आरोप लगाकर ईडी और सीबीआई से गिरफ्तारियां करवा देगी और फिर इस प्रावधान का सहारा लेकर उन्हें सत्ता से बाहर कर देगी। यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 11 वर्षों में केवल सत्ता लोलुपता के चलते ऑपरेशन लोटस और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी दलों की सरकारें तोड़ी हैं। दुखद यह है कि भारत को नंबर-वन बनाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़े विधेयक लाने के बजाय भाजपा ऐसे तानाशाही विधेयक ला रही है, ताकि पूरे देश में उसका एकछत्र राज स्थापित हो सके।
आम आदमी पार्टी का विरोध-
अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी इस तानाशाही को बढ़ावा देने वाले विधेयकों का पुरजोर विरोध करती है। साथ ही सभी सांसदों से आह्वान किया कि वे लोकतंत्र के लिए खतरनाक और जनविरोधी विधेयकों का संसद में समर्थन न करें।