मंदसौर। पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसौदिया ने कांग्रेस की हालिया जिला अध्यक्ष नियुक्तियों पर तंज कसा है। सिसौदिया ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “नवसृजन” के नाम पर की गई 71 जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों को लेकर इंदौर, भोपाल, सतना, उज्जैन, बुरहानपुर सहित कई स्थानों पर विरोध के स्वर उठ खड़े हुए हैं।
उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “सभी लंगड़े घोड़े, बारात के घोड़े और रेस के घोड़े बिचक गए हैं, जिन्हें प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और जीतू पटवारी भी संभाल नहीं पा रहे।