शाजापुर। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर नरेश्वर सिंह प्रताप को दूसरी बार नियुक्त किया गया है। शनिवार को कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में जिला अध्यक्षों की घोषणा की, जिसमें नरेश्वर सिंह प्रताप का नाम शामिल था। उनके चयन से जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। नरेश्वर सिंह प्रताप ने कहा कि वे पार्टी के भरोसे पर खरा उतरेंगे और जिले में पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी की विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाने का आह्वान किया। उनके पिछले कार्यकाल में जिले में कांग्रेस की गतिविधियां बढ़ी थीं, और कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि इस बार संगठन और मजबूत होगा। नरेश्वर प्रताप सिंह 1999 से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं। वे शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष भी रह चुके हैं और नीचमा गांव के सरपंच पद पर भी निर्वाचित हो चुके हैं। वे राजपूत समाज से आते हैं, जिसका शाजापुर जिले में लगभग एक लाख से अधिक मतदाताओं का समर्थन है। पेशे से वे खेती-किसानी करते हैं और उन्होंने बी. कॉम में ग्रेजुएशन किया है। कांग्रेस ने अपने जिला अध्यक्षों के चयन में क्षेत्रीय और सामाजिक संतुलन को ध्यान में रखा है। पार्टी ने 18 मौजूदा जिला अध्यक्षों को दोबारा मौका दिया है, जिनमें नरेश्वर सिंह प्रताप भी शामिल हैं।