मंदसौर। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत मंदसौर जिले की भानपुरा पुलिस ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने एक कंटेनर से 1211 किलो 210 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा, 35 खाली ड्रम, दो मोबाइल फोन और कंटेनर वाहन (HR 38 U 1448) जप्त किए हैं। जब्त माल की अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में पंजाब निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी-
- रणजीत सिंह (45) पिता दर्शन सिंह, निवासी मालवाड़, थाना मेहपुर, जिला जालंधर, पंजाब। यह आदतन अपराधी है तथा वर्ष 2020 में अजमेर (राजस्थान) में एनडीपीएस एक्ट के मामले में जेल जा चुका है, वर्तमान में जमानत पर था। इसके खिलाफ चोरी और एक्सीडेंट के दो अन्य मामले भी दर्ज हैं।
- सन्नी (36) पिता केवलराम, निवासी गांव पिण्डफुलडीवाल, थाना नं. 07, जिला जालंधर, पंजाब।
पुलिस की कार्यवाही-
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ हेमलता कुरील, एसडीओपी गरोठ विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी भानपुरा निरीक्षक आर.सी. दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
दिनांक 16.08.2025 को नीमच–झालावाड़ रोड (8 लेन, नीमथुर–लेदी मार्ग) पर वाहन चेकिंग के दौरान कंटेनर चालक ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन शासकीय वाहन की मदद से घेराबंदी कर उसे रोक लिया गया। जांच में कंटेनर के भीतर गुप्त तरीके से बनाए गए फाटक में रखे 60 कट्टों से डोडाचुरा बरामद किया गया।
प्रकरण दर्ज-
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना भानपुरा में धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों से डोडाचुरा के स्रोत और सप्लाई नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान-
इस कार्रवाई में निरीक्षक आर.सी. दांगी, उपनिरीक्षक जोरसिंह डामोर, सहायक उपनिरीक्षक मेघराज आर्य, आरक्षक राकेश अभित, नेमाराम जाट, बनवारी, धनराज गुर्जर तथा चालक लक्ष्मण सिंह की विशेष भूमिका रही।