उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर से भगवान महाकाल की भाद्रपद माह की दूसरी और अंतिम राजसी सवारी 18 अगस्त सोमवार को शाम 4 बजे सभा मंडप में पूजन-अर्चन के बाद शुरू होगी। इस सवारी में छह मुखारबिंद शामिल होंगे और इसका मार्ग लगभग सात किलोमीटर लंबा होगा। अवकाश के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, इसलिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
भगवान को गार्ड ऑफ ऑनर
इस सवारी में रजत पालकी में श्री चंद्रमोलेश्वर, हाथी पर श्री मनमहेश, गरूड़ रथ पर श्री शिवतांडव, नंदी रथ पर श्री उमा-महेश, डोल रथ पर होल्कर स्टेट का मुखारबिंद और रथ पर सप्त धान मुखारबिंद शामिल रहेंगे। सवारी से पहले मंदिर में पूजन-अर्चन किया जाएगा और मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल द्वारा भगवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।
सवारी का मार्ग और समय
श्री महाकालेश्वर मंदिर से सवारी शुरू होकर कोट मोहल्ला, गुदरी चौराहा, बक्षीबाजार चौराहा, कहारवाड़ी, हरसिद्धी पाल होते हुए रामघाट पहुंचेगी। रामघाट पर पूजन-अर्चन और आरती के बाद सवारी रामानुजकोट, बंबई वाले की धर्मशाला, गणगौर दरवाजा, सत्यनारायण मंदिर, कमरी मार्ग, टंकी चौराहा, तेलीवाड़ा, कंठाल, सतीमाता मंदिर, छत्री चौक और गोपाल मंदिर होते हुए रात 10 बजे मंदिर में समाप्त होगी।
सेल्फी लेने पर रोक रहेगी
सवारी के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। मार्ग पर मोबाइल डिटेक्शन टीम भी तैनात रहेगी और सेल्फी लेने पर रोक रहेगी।
सवारी की शुरुआत मंदिर के प्रचार वाहन, यातायात पुलिस, तोपची, चांदी का ध्वज, घुड़सवार और सशस्त्र बल के साथ होगी। इसके बाद 70 भजन मंडलियां, गणमान्य नागरिक, साधु-संत, पुलिस बैंड, नगर सेना, पुजारी-पुरोहित और भगवान की प्रमुख पालकी शामिल होगी। गरूड़ रथ, नंदी रथ, होल्कर स्टेट रथ और हाथी पर मनमहेश स्वरूप के दर्शन सवारी में होंगे। सवारी के अंतिम छोर पर एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस वाहन रहेंगे।
कब-कहां रहेगी सवारी
श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजन के बाद सांय 4 बजे सवारी रवाना होगी। मंदिर से सवारी 4.20 बजे कोट मोहल्ला, 4.30 बजे गुदरी चौराहा, 4.45 बजे बक्षी बाजार चौराहा, 5 बजे हरसिद्धि पाल, 5.15 बजे रामघाट पर पूजन, 6 बजे वापसी बंबई वाले की धर्मशाला, 6.30 बजे गणगौर दरवाजा, 7 बजे सत्यनारायण मंदिर, 7.30 बजे कमरी मार्ग, 7.45 बजे टंकी चौराहा, 8 बजे तेलीवाड़ा, 8.30 बजे कंठाल चौराहा, 9 बजे गोपाल मंदिर, 9.30 बजे गुदरी चौराहा, 9.45 बजे कोट मोहल्ला और रात 10 बजे मंदिर परिसर पहुंचेगी।
पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए है। सवारी के दौरान सेल्फी लेने पर प्रतिबंध रहेगा, ताकि अव्यवस्था और हादसों को रोका जा सके। सवारी मार्ग पर मोबाइल डिटेक्शन टीम तैनात होगी, जो नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई करेगी।