भोपाल। मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने एक अहम पहल करते हुए श्रीमद्भगवतगीता की ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। इस दिशा में सभी शासकीय और निजी कॉलेजों व विश्वविद्यालयों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
इस योजना का उद्देश्य छात्रों को मूल्य आधारित शिक्षा से जोड़ना है, जिससे उनमें नैतिकता, जीवन मूल्यों और आध्यात्मिक चेतना का विकास हो सके। यह पहल ‘श्रीकृष्ण पाथेय योजना’ के अंतर्गत लाई गई है, जो युवाओं को भारतीय सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने की एक अभिनव कोशिश है।
उच्च शिक्षा विभाग के जारी निर्देशों के अनुसार, सभी सरकारी और निजी कॉलेजों को छात्रों को इस पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं। इच्छुक छात्र 27 अगस्त 2025 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके बाद पंजीकृत छात्रों के लिए नियमित रूप से ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जाएंगी।