मनासा। ग्राम आंतरी में भारतीय संस्कृति और संस्कारों को चिरंजीवी बनाए रखने वाली संस्था सरस्वती शिशु मंदिर में शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षाेल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय परिवार की ओर से दूध, दही, घी, शक्कर और शहद से निर्मित पंचामृत तैयार कर पूरे नगर में वितरण किया गया। विशेष बात यह रही कि पंचामृत विद्यालय के भैया-बहिन अपने घर से तैयार कर लाए और फिर उसे विद्यालय में एकत्र कर नगरवासियों में बांटा गया। इसका उद्देश्य बच्चों और उनके परिवारों को पंचामृत की परंपरा और उसकी सामग्री के बारे में जागरूक करना था।
प्रातःकालीन कार्यक्रम में विद्यालय के भैया-बहिन क्रमशः श्रीकृष्ण और राधारानी के स्वरूप में सजकर विद्यालय पहुंचे। इसके बाद डीजे और भक्ति गीतों के साथ भव्य चल समारोह नगर के मुख्य मार्गों से निकाला गया।
चल समारोह के दौरान नगरवासियों और युवाओं ने लगभग 10 स्थानों पर स्वल्पाहार स्टॉल लगाए। श्रद्धालुओं ने राधे-कृष्ण की आरती उतारकर भैया-बहिनों का स्वागत किया और उत्सव में बढ़-चढ़कर सहयोग दिया।
आयोजन को सफल बनाने में नगर के युवाओं, नगरवासियों और आचार्य परिवार का विशेष योगदान रहा।