चित्तौड़गढ़। श्री सिद्धेश्वर महादेव मन्दिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई।
उपनगरीय क्षेत्र मधुवन विस्तार स्थित शंकरपुरम में श्री सिद्धेश्वर महादेव मन्दिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में श्री सिद्धेश्वर महादेव का श्रृंगार श्री कृष्ण भगवान के रूप में किया गया। श्री कृष्ण भगवान की झांकी भी सजाई गई। मन्दिर में ही दही हाण्डी फोड़ने का आयोजन भी रखा गया। शंकरपुरम कॉलोनी के बच्चे राधा-कृष्ण की वेशभुषा में तैयार होकर आये महिलाओं एवं बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष में नृत्य एवं भजनों की प्रस्तुति भी दी। श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष में मन्दिर परिसर को लाईट डेकोरेशन से सजाया गया। जन्माष्टमी का पर्व में बड़े हर्षाेल्लास के साथ महिलाओं एवं कॉलोनीवासियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। मध्य रात्रि में भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय भगवान का अभिषेक एवं महा आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। ‘नन्द के घर आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की’ नारों के साथ जन्मोत्सव को आनन्द हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया।