भौरासा। नगर में श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर भगवान श्री कृष्ण के वंशज यादव अहीर समाज के द्वारा सभी जगह जुलूस निकाला जाता है। इसी कड़ी में भौरासा नगर में यादव अहीर समाज द्वारा खेड़ा भौरासा से शाम 6ः00 बजे जुलूस निकाला गया जिसमें युवाओं के साथ समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। भगवान लड्डू गोपाल श्री कृष्ण के बाल स्वरूप को पालकी में विराजित कर पूरे नगर में बैंड बाजों,ढोल के साथ जुलूस निकाला गया ओर नगर के यादव मोहल्ले से भगवान श्री कृष्ण की आरती की वही चल समारोह की शुरुवात की! चल समारोह यादव मोहल्ले,चौधरी पुरे से होता हुआ ठाकुर मोहल्ला से निकल कर बस स्टैंड होते हुए यादव मंदिर पहुंचा जहां रास्ते भर जुलूस का स्वागत अलग-अलग संगठनों द्वारा किया गया। रात्रि 12ः00 बजे मंदिर पहुंच कर जुलूस का समापन हुआ। नगर के बड़े हनुमान चौक में मटकी फोड़ का अयोजन किया गया जो देर रात तक चलता रहा इसी तरह बस स्टैंड सहित जगह जगह मटकी फोड़ का अयोजन भी किया गया। रात्रि 12ः00 बजे सभी मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। भव्य आरती के साथ भजन कीर्तन हुए एवं सभी मंदिरों में प्रसादी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर में स्थित द्वारकाधीश मंदिर,ठाकुर समाज,माली समाज,कुमावत समाज,लोधी समाज माहेश्वरी समाजों के मंदिरों में भी रात 12ः00 बजे आरती पूजन की गई वही प्रसादी का वितरण किया गया।