नीमच/जावद। जिलेभर में शनिवार रात श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धार्मिक उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। नगर के प्रमुख मंदिरोंकृलक्ष्मीनाथ मंदिर, चारभुजा मंदिर और राधाकृष्ण मंदिरकृको विद्युत सज्जा और झालरों से सजाया गया। राधा-कृष्ण की झांकियां और नन्हें कान्हा का बाल स्वरूप भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहे।
शाम से ही भजन-कीर्तन शुरू हो गए। ठीक मध्यरात्रि जैसे ही जन्म का समय हुआ, मंदिरों के पट शंख, नगाड़ों और झालरों की ध्वनि के बीच खोले गए। “नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। इसके बाद महाआरती हुई और श्रद्धालुओं को दही, माखन, पंजीरी और केले का प्रसाद वितरित किया गया।
मटकी फोड़ और भजनों से सजी रात
सिंगोली के बापू बाजार में कृष्णा मित्र मंडल द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर मुकेश माहेश्वरी, प्रशांत सोनी, अखिलेश जैन और ललित तिवारी ने भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे माहौल और भी भक्तिमय हो गया।
डिकेन में उमड़ा भक्तों का सैलाब
डिकेन में श्रवण पाटीदार मित्र मंडल द्वारा आयोजित जन्माष्टमी उत्सव में 500 से अधिक गांवों से हजारों श्रद्धालु पहुंचे। वृंदावन से पधारे संत श्री कोकिल पुष्पजी महाराज ने अमृतवाणी से श्रोताओं को भाव-विभोर किया। विधायक ओमप्रकाश सकलेचा भी विभिन्न आयोजनों में शामिल हुए और श्रद्धालुओं संग पर्व की खुशियां साझा कीं।