चित्तौड़गढ़। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने चित्तौड़ प्रखंड के विभिन्न खंडों और गांवों में अखंड भारत दिवस और विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। इसी कड़ी में दो मुख्य कार्यक्रम भोई खेड़ा और चमत्कारी सांवरिया सेठ मंदिर में आयोजित किए गए।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बजरंग दल के नगर संयोजक पंकज जीनगर ने बताया की इन कार्यक्रमों में मुख्य वक्ता के रूप में बजरंग दल के विभाग संयोजक योगेश दशोरा और विहिप के जिला संपर्क प्रमुख शेखर कुमावत उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखंड भारत के संकल्प को दोहराया और विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के उद्देश्य और उसके कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वक्ताओं ने विहिप की स्थापना के पीछे के विचारों और समाज के प्रति उसके योगदान पर भी प्रकाश डाला।
साथ ही बजरंग दल के जिला संयोजक मनोज साहू ने नगर के सुभाष चौक में 19अगस्त मंगलवार को आयोजित विश्व हिंदू परिषद स्थापना कार्यक्रम में अधिक से अधिक सनातनी भाइयो से शामिल होने की अपील की।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में बजरंग दल जिला संयोजक मनोज साहू , नगर मंत्री अभिनंदन काबरा जिला सुरक्षा प्रमुख गोपाल छिपा, जिला गौरक्षा सह प्रमुख विक्रम गवारिया, जिला मिलन सह प्रमुख हीरा लाल भोई, बबलेश शर्मा ,अशोक चौहान अशोक भोई, दिलीप जोशी विजय माली, राजकुमार भोई, कैलाश भोई, दिलीप भोई, भेरू लाल भोई, महेंद्र भोई, शांति लाल भोई, महेंद्र भोई, दीपक भोई, बबलू भोई,दिनेश भोई, राम लाल भोई, मुकेश भोई सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।