चित्तौड़गढ़। जैन दिवाकरीय मेवाड़ भूषण, धर्म सुधाकर प्रतापमल महाराज का 45वाँ पुण्य स्मृति दिवस व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी तथा 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में श्री जैन दिवाकर महिला परिषद एवं दिवाकर कमल गो सेवा संस्थान द्वारा यशोदा नंदन गौशाला गांधीनगर मैं गौ माता की सेवा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 25 बहनों ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं।
अध्यक्षा संगीता चिप्पड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ हर्ष उल्लास के साथ गुरुभक्ति, कृष्णभक्ति एवं देशभक्ति गीतिका से हुआ। इसके पश्चात सभी बहनों ने मिलकर गौमाता को गो-ग्रास एवं गुड़ का भोग लगाया गया खिलाया।
इसके बाद गौशाला में सेवारत सभी गौपालको तथा बीमार व घायल गौमाता की सेवा करने वाले डॉक्टर का तिलक कर एवं मिठाई भेंट कर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर नेहा सिपानी, स्मिता तरावत, स्वाति छाजेड़, दिलखुश खेरोदिया, शीला लोढ़ा, प्रेम देवी भड़कतिया, मनोहर देवी मोदी, निर्मला भड़कतिया, चिंकी पगारिया, केसर देवी सुराणा, अंजू ऋषभ भड़कतिया, निशा सिंघवी, मंजू नाहटा, संगीता मेहता, हेमलता बोहरा, इंदिरा धाकड़, हंसा पटवारी, सुरेखा मेहता, मीना तरावत, मीना बोहरा, शर्मिला जैन, रीना बाफना मीनाक्षी सिरोया व पुष्पा कोठारी प्रमुख रूप से शामिल रहीं। तिरंगा परिधान धारण कर कार्यक्रम आयोजित किया।