धनेरिया कलां। स्व. शंकरलाल अहीर की स्मृति में शंकर मार्ट के प्रोपराइटर यशोदा बाई प्रकाश अहीर व ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल नीमच के संयुक्त तत्वावधान में विशाल निःशुल्क सर्जिकल जांच, भर्ती एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 18 अगस्त 2025 सोमवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक माताजी मंदिर परिसर, मेन रोड, धनेरिया कलां में आयोजित होगा।
शिविर प्रभारी चन्द्रभान सिंह राणावत ने बताया कि शिविर में सभी प्रकार के ऑपरेशन एवं आवश्यक जांच (खून, पेशाब व अन्य) निःशुल्क की जाएगी। शंकर मार्ट, धनेरिया कलां, प्रकाश अहीर, जगदीश प्रजापत व ज्ञानोदय हॉस्पिटल, कनावटी-नीमच द्वारा आयोजित किए जाने वाले शिविर में स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए 8959653133 व 9098592271 पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।