धनेरिया कलां। गांव धनेरिया कलां स्थित ब्राह्मणों के प्राचीन चारभुजा मंदिर में इस वर्ष भी जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। परंपरा के अनुसार हर वर्ष की भांति इस बार भी मंदिर परिसर में भव्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
मंदिर प्रबंधन समिति ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों और झिलमिलाती लाइटों से सजाया गया है, जिससे वातावरण मनमोहक हो उठा है। रात्रि के समय विशेष झांकी सजाई जाएगी जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप के दर्शन भक्तों को कराए जाएंगे।
श्रीकृष्ण जन्म के अवसर पर रात्रि 12 बजे विशेष पूजन-अर्चन एवं महाआरती होगी। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए भजन संध्या, कीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। साथ ही मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी का वितरण होगा।
मंदिर समिति ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर जन्माष्टमी के इस पावन पर्व को सफल बनाएं।