नयागांव। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति समर्पण का एक अनूठा उदाहरण नयागांव नगर में पिछले 28 वर्षों से देखने को मिल रहा है। यहाँ हर राष्ट्रीय पर्व चाहे 26 जनवरी हो, 15 अगस्त या गांधी जयंती पर गांधी चौक स्थित बापू की प्रतिमा को प्रातःकाल सबसे पहले माला अर्पित कर तिलक लगाने की परंपरा निभाई जा रही है।
यह सेवा कार्य नगर परिषद के पेयजल सप्लाई विभाग में कार्यरत कर्मचारी नगजीराम मीणा और उनके सहयोगी गुलाब लगातार करते आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जब नयागांव ग्राम पंचायत हुआ करती थी तब भी नगजीराम मीणा यह जिम्मेदारी निभाते थे, और नगर परिषद बनने के बाद भी वे इसे निरंतर जारी रखे हुए हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अक्सर नेता और जनप्रतिनिधि केवल चुनाव या खास अवसरों पर ही गांधीजी को याद करते हैं, जबकि नगजीराम मीणा 28 वर्षों से बिना किसी व्यवधान के नियमित रूप से बापू की प्रतिमा की सेवा कर रहे हैं। यही कारण है कि नगर में उनकी इस निष्ठा और परंपरा को लेकर व्यापक चर्चा होती रहती है।