रतलाम। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 17 अगस्त को रतलाम जिले के कुंडाल गांव आएंगे। वे कोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में 247 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे शुरू होगा, जबकि सीएम दोपहर 12.30 बजे हेलिकॉप्टर से सीधे कुंडाल गांव पहुंचेंगे। गांव में ही विशेष हेलिपैड तैयार किया गया है।
यह गांव रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर का है। आयोजन स्थल पर वाटरप्रूफ डोम बनाया जा रहा है। शनिवार को विधायक डामर ने पुलिस अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप, सांसद अनिता नागरसिंह चौहान, सांसद सुधीर गुप्ता, सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी शामिल होंगे।