कंजार्डा। ग्राम भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर कंजार्डा में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर झंडा वंदन विद्यालय समिति के सदस्यों ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती प्राणवाक्षर भारत माता का पूजन कर किया। विद्यालय की परंपरानुसार अतिथियों का स्वागत आचार्य महेंद्र भटनागर दीपक बडेरा ने किया। इस अवर पर भैया बहनों को अतिथि द्वारा महापुरुषों ओर 15 अगस्त क्यों मनाते है के बारे में विस्तार से जानकारी दी।भैया बहनों ने TT मालवीय राजस्थानी गीतों पर रिकॉर्ड डांस प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया।कार्यक्रम मोतीलाल धाकड़,दिलीप भंडारी, शंकरलाल व्यास,सूरजमल धाकड़,संजय नलवाया, रामदयाल धाकड़, बाबूलाल भंडारी, गोपाल धाकड़ की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन वर्षा धाकड़ ने किया ओर आभार प्रधानाचार्य घनश्याम मालवीय ने व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के अभिभावक विद्यार्थी आचार्य दीदी उपस्थित थे।