नीमच। जिले में स्वतंत्रता दिवस 2025 पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक भवनों पर ध्वजारोहण किया गया। साथ ही, विभिन्न सरकारी इमारतों और राष्ट्रीय स्मारकों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया, जिससे पूरा शहर देशभक्ति के रंग में रंग गया।
जिला कलेक्टोरेट परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया और पुलिस बल ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर लक्ष्मी गामड़, एसडीएम संजीव साहू, संयुक्त कलेक्टर राजेश शाह, डिप्टी कलेक्टर मयूरी जोग, चंद्रसिंह धार्वे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिले की सभी तहसीलों, जनपद पंचायतों, नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में भी ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित किए गए।