कुकड़ेश्वर। नगर कुकड़ेश्वर में पानी की लंबी खेज को लेकर आगामी रविवार, दिनांक 17 अगस्त 2025 को नगर में उज्जैनी मनाई जाएगी। इस अवसर पर नगर पटेल श्री श्यामजी भूत ने समस्त नगरवासियों एवं व्यापारी बंधुओं से अपील की है कि सभी गांव के बाहर भोजन बनाकर उज्जैनी में सहभागी बनें तथा अपने-अपने व्यवसाय बंद रखकर इस परंपरा का निर्वहन करें।
नगर में परंपरागत रूप से मनाई जाने वाली यह उज्जैनी सामाजिक एकता और सहयोग का प्रतीक मानी जाती है।