कुकड़ेश्वर। मनासा विधानसभा क्षेत्र के रामपुरा मण्डल अंतर्गत जन्नौद पंचायत में विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने स्वजन के बीच रक्षाबंधन का पावन उत्सव मनाया। माताओं एवं बहनों ने विधायक मारू को स्नेह की डोर बांधकर आशीर्वाद प्रदान किया। वहीं बच्चों के निश्छल अपनत्व ने कार्यक्रम का वातावरण आनंदमय बना दिया।
इस अवसर पर विधायक मारू ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व स्नेह और विश्वास की अनुपम डोर का प्रतीक है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि सभी का जीवन मंगलमय रहे और आपसी विश्वास व भाईचारे का यह बंधन सदैव अटूट बना रहे।
कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष गोपाल गुजर, नरेंद्र मालवीय, विजय दानगढ़, सरपंच दिलकुश, माणक अहीरवाल सहित बड़ी संख्या में स्वजन उपस्थित रहे।