नीमच। जिलेभर में 16 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिरों में सुबह से ही धार्मिक कार्यक्रम आरंभ हो गए। भक्त भजन-कीर्तन करते हुए भगवान की आराधना कर रहे हैं। रात 12 बजे कान्हा के जन्म पर मंदिरों में “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की” गूंज सुनाई देगी। इस अवसर पर महाआरती होगी और प्रसाद का वितरण किया जाएगा। सभी मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया है तथा भगवान को माखन, मिश्री व पंजरी का विशेष भोग अर्पित किया जाएगा। नीमच सिटी रोड स्थित सांवलिया सेठ मंदिर, तिलक मार्ग का बिचला गोपाल मंदिर, कुम्हारा गली स्थित मुरली मनोहर मंदिर, सीआरपीएफ परिसर के श्रीकृष्ण मंदिर सहित सभी प्रमुख मंदिरों में आधी रात महाआरती का आयोजन होगा। जिला मुख्यालय के साथ ही मनासा, जावद, जीरन, सिंगोली, झांतला, अठाना, कुकड़ेश्वर, नयागांव, महागढ़, रामपुरा सहित अन्य नगरों में भी जन्मोत्सव हर्षाेल्लास से मनाया जा रहा है।