जनकपुर। आदर्श ग्राम जनकपुर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संकुल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। संकुल में सबसे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी आशीष माली ने तिरंगा फहराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य एम.एल. वर्मा ने की, जबकि सरपंच किशोर पाटीदार मुख्य अतिथि और पूर्व सरपंच रामनिवास पाटीदार, प्रो. मोहित पाटीदार (दिल्ली विश्वविद्यालय) तथा डॉ. डिंपल पाटीदार रिंवा विशेष अतिथि रहे।
इस अवसर पर संकुल व जनशिक्षा केंद्र के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इनमें किशोर (कक्षा 5), दीपिका (कक्षा 8), विशाल (कक्षा 10) और आयुष (कक्षा 12) को उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्र डॉ. डिंपल पाटीदार, प्रो. मोहित पाटीदार तथा नीलम पाटीदार (CISF, उदयपुर एयरपोर्ट) को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षक रामचंद पाटीदार द्वारा विद्यार्थियों व नागरिकों को मिठाई वितरित की गई। संचालन मनोहर सर ने किया और आभार वरिष्ठ शिक्षक बी.एल. बायड ने माना