नीमच। जन्माष्टमी पर रविवार को यदुवंशी यादव समाज और ग्वाला-गवली समाज ने शहर में भव्य वाहन रैलियां निकालीं। सुबह 9 बजे बघाना से यदुवंशी नारायणी सेना की ऐतिहासिक रैली निकली, जिसमें जिलेभर से अहीर, यादव व यदुवंशी समाज के हजारों लोग शामिल हुए। जय श्री कृष्ण के जयघोष से वातावरण गूंज उठा।
वहीं, ग्वाला-गवली समाज की रैली ग्वालटोली से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से गुजरी। इसमें बैंड-बाजे, डीजे पर भजनों पर नृत्य करती महिलाएं-बालिकाएं और राधा-कृष्ण व बालाजी की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभा सम्मान समारोह भी हुआ, जिसमें समाज का गौरव बढ़ाने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।