खरगोन। भादौ माह की अष्टमी याने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर समूचा शहर श्रीकृष्ण भक्ति में लीन नजर आया। रात 12 बजे रोहिणी नक्षत्र में होने वाले जग के पालनहार भगवान श्रीकृष्ण जन्म को लेकर जहां मंदिरों में साज.सज्जा, श्रृंगार का दौर चल रहा था, वहीं नगर में अहीर यादव समाजजनों ने भव्य शोभायात्रा निकालकर माहौल को माधवमय बना दिया।
सुबह करीब 11 बजे अहीर यादव समाजजनों ने कुंदा तट स्थित श्री सिद्धी विनायक मंदिर परिसर से शोभायात्रा निकाली। पालकी में लड्डू गोपाल की प्रतिमा को विराजित कर शोभायाात्रा के रुप में नगर भ्रमण कराया। अश्व सवार युवाओं ने शोभायात्रा की अगुवाई की। यादव समाजजनों का उत्साह यात्रा में देखते ही बन रहा था, युवा, महिला. पुरुष सभी प्रभू भक्ति में लीन होकर भजनों, ढोल- तांषों की धून पर थिरकते नजर आए। जय यादव, जय माधव का जयकारे लगाते हुए समाजजन शहर के मुख्य मार्गाे से गुजरे। चल समारोह में राधा-कृष्ण की वेशभूषा में सजे बालक. बालिका सुसज्जित बग्घी में सवार थे। यात्रा विभिन्न मार्गों से होकर कृषि मंडी पहुंची जहां महाआरती के बाद धर्मसभा एवं भण्डारेवक आयोजन किया गया।