मनासा। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति मनासा द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन दिनांक 16 अगस्त 2025, शनिवार को रात्रि 7.00 बजे से अन्नपूर्णा मंदिर के सामने, नीमच नाके पर होगा। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 7100, द्वितीय पुरस्कार 4100 व तृतीय पुरस्कार 2100 रूपये नकद रखा गया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, नगर परिषद अध्यक्ष डॉ. सीमा अजय तिवारी एवं पर्यावरण मित्र संस्था अध्यक्ष आनंद मानावत उपस्थित रहेंगे। आयोजन समिति ने मनासा एवं आसपास के क्षेत्र की धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया है।