रामपुरा। नगर के दिनदयाल बस स्टैंड स्थित बस यूनियन कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व हर्षाेल्लास एवं उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद सम्राट दीक्षित ने ध्वजारोहण किया।
बस यूनियन कार्यालय के संचालक मोहम्मद जमील ने नगरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में बस यूनियन कर्मचारी जाकिर गौरी, प्रीतम पंजाबी, सलीम कंडक्टर, मुख्तियार अहमद, रितेश कारा, असलम सदर, बबलू एजाज, कुरैशी एजाज अहमद, वसीम भोला, सलीम पठान, दर्शित जैन, माधव सोनी, शहजाद हम्माल, सदाम शेख, नरेश माली, शहीद न्यार्गर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पत्रकार साथी फिरोज गौरी, मुकेश राठौर और महावीर चौधरी भी मौजूद रहे।