नीमच। अहीर समाज बघाना के वरिष्ठ सदस्य प्रेमचंद अहीर की भाभी जी, रामदयाल, रामेश्वर, कैलाश, प्रहलाद, सुनील की काकी जी, राजू, मनोज, संतोष (कालू), राकेश ,लड्डू, गोलू, सचिन, कमल, विमल की बड़ी मम्मी, सुमित (पूर्व पार्षद), सुभाष (बाबा) शैलेन्द्र (काना), नीरज (पार्षद), धीरज, ऋषभ, राज की दादी, रुद्र की परदादी, नरेंद्र, महेंद्र, नंद किशोर (पप्पु) की माताजी तुलसी बाई, (टुड़ों बाई) अहीर धर्म पत्नी स्व. हजारीलाल अहीर का आज सुबह निधन हो गया है, जिनकी शवयात्रा आज दिनाँक 17/8/2025 को निज निवास अहीर मोहल्ला बघाना से दोपहर 12.30 बजे निकलेगी। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
शोकाकुल- रतोला अहीर यादव परिवार नीमच अहीर मोहल्ला बघाना