जावद। थाना क्षेत्र के अठाना गांव में शनिवार को एक मजदूर दंपती मृत अवस्था में मिला। ज्वालामुखी बालाजी मंदिर के पीछे झोपड़ी में 23 वर्षीय अनिल भील और उसकी 20 वर्षीय पत्नी पालू भील के शव पाए गए।
अनिल रतलाम जिले के अमरपुरा और पालू देवला गांव की निवासी थी। दोनों अठाना में झोपड़ी बनाकर रहते और मजदूरी कर जीवनयापन करते थे। पड़ोसियों के अनुसार, शुक्रवार रात को दंपती ने खाना खाया और सोने चले गए। शनिवार सुबह रिश्तेदार झोपड़ी पर पहुंचे तो दोनों मृत मिले। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।