नीमच। शहर में बेतरतीब पार्किंग, अतिक्रमण और यातायात अव्यवस्था से बढ़ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए यातायात पुलिस ने मोर्चा खोल दिया है। यातायात थाना प्रभारी अमित सारस्वत की टीम, नगरपालिका व प्रशासन के सहयोग से लगातार बाजार क्षेत्रों में कार्रवाई कर रही है।
मुख्य बाजार से इंदिरा नगर, मनासा नाके सहित कई स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहाँ अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित हो रहा है। टीम ने दुकानों से बाहर रखा सामान और गुमटियों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है।
नियम विरुद्ध वाहन संचालन पर भी सख्ती बरती जा रही है। पिछले पखवाड़े में ट्रैफिक पुलिस ने ब्लैक फिल्म, तीन सवारी, फायरिंग वाले बुलेट साइलेंसर आदि नियम तोड़ने वाले करीब 100 वाहन चालकों पर एक लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है।
पुलिस का कहना है कि पूरे शहर का सर्वे किया गया है और जहाँ भी अतिक्रमण या अवैध पार्किंग मिलेगी, वहां लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।