उज्जैन। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर यादव समाज द्वारा मध्य प्रदेश के कुश्ती महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दादा दयालु के नेतृत्व में एक भव्य चल समारोह निकाला गया। इस चल समारोह में हाथी, घोड़े और बगिया के साथ हजारों की तादाद में महिला और पुरुषों ने भाग लिया।
भव्य स्वागत अभिनंदन
चल समारोह के दौरान विभिन्न समाजों द्वारा स्वागत मंच लगाकर दादा दयालु का स्वागत अभिनंदन किया गया। गौरीक मिल्क प्रोडक्ट संचालक सुभाष ठाकुर और दिनेश सारडा एवं विक्की यादव मित्र मंडली द्वारा कई किलो की फूलों की माला पहनाकर दादा दयालु का भव्य स्वागत किया गया। इसके अलावा, सिंधी समाज के अध्यक्ष महेश परियानी और समाज सेवक गोपाल बलवानी ने भी फूलों की वर्षा और कई किलो की फूलों की माला पहनकर दादा दयालु का स्वागत अभिनंदन किया।
इसके अलावा, और भी मंच पर भी दादा दयालु का स्वागत किया गया। डॉ महेंद्र यादव द्वारा फूलों की वर्षा और कई किलो की फूलों की माला पहनकर दादा दयालु का स्वागत अभिनंदन किया गया।
समाज के लिए एकता का प्रतीक
यह चल समारोह समाज के लिए एकता का प्रतीक है और जन्माष्टमी के पावन पर्व पर आयोजित किया गया यह कार्यक्रम लोगों के लिए एक बड़ा आकर्षण था। इस चल समारोह में हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए और दादा दयालु का स्वागत अभिनंदन किया। गौरीक मिल्क प्रोडक्ट संचालक सुभाष ठाकुर ने भव्य स्वागत अभिनंदन इस कार्यक्रम की एक विशेषता थी।