गरोठ। नगर में 15 अगस्त का राष्ट्रीय पर्व उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह गांधी चौक पर आयोजित हुआ, जहाँ नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया। वहीं पुरानी कृषि उपज मंडी प्रांगण में जनपद अध्यक्ष अंतरकुंवर रंजीतसिंह चौहान ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय पहल करते हुए नगर के कई नागरिकों ने देहदान और अंगदान की घोषणा कर मानवता के लिए प्रेरणादायी संदेश दिया। देहदान करने वाले नागरिकों में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजेश चौधरी, पत्रकार मुकेश मेहर, गिरजेश शर्मा, नरेंद्र चौधरी एवं उनकी धर्मपत्नी चौधरी शामिल रहे। सभी ने अपनी मृत्यु उपरांत मानव शरीर अनुसंधान हेतु मेडिकल कॉलेज को समर्पित करने का संकल्प लिया।
भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा भी देहदान की घोषणा की गई। देहदान करने वाले इन नागरिकों को विधायक चंद्रसिंह सिसोदिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश पाटीदार, एसडीएम राहुल चौहान, विकासखंड अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने शॉल, श्रीफल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुकेश मेहर ने कहा कि मेडिकल साइंस और रिसर्च के क्षेत्र में मानव शरीर की आवश्यकता अत्यंत महत्वपूर्ण है, परंतु वर्तमान में बहुत कम लोग देहदान के लिए आगे आते हैं। उन्होंने संकल्प व्यक्त किया कि वे स्वयं देहदान करने के साथ-साथ 11 अन्य नागरिकों को देहदान और 11 को अंगदान के लिए प्रेरित करेंगे।
समारोह में वक्ताओं ने कहा कि देहदान और अंगदान से न केवल चिकित्सा अनुसंधान को नई दिशा मिलेगी, बल्कि गंभीर रोगियों के जीवन को भी नया सहारा मिलेगा। इस महापर्व पर गरोठ नगर ने मानवता की सेवा के इस अभियान में एक नई मिसाल कायम की।