मनासा। ग्राम भारती मनासा द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर बरलाई में शुक्रवार को कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता और मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सरपंच हन्नू बाई पाटीदार ने भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। अतिथियों का स्वागत हीना बैरागी ने किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन सुनीता पाटीदार ने संभाला।
शुरुआत में विद्यालय के भैया-बहिनों ने राधे-कृष्ण के भजनों पर मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। इसके बाद मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिशु कक्षा के नन्हे भैया-बहिनों की झांकियाँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं और दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से वातावरण गूंज उठा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक, ग्रामवासी और मातृशक्ति उपस्थित रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य परिवार की सुनीता पाटीदार, हीना बैरागी, रानु गुर्जर के साथ-साथ अभिभावकों और ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान रहा। उक्त जानकारी संस्था प्रधान हीरालाल रावत ने दी।