गरोठ। प्रेरणा हायर सेकेंडरी स्कूल बोलिया में जन्माष्टमी पर्व बड़े हर्षाेल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीकृष्ण के पूजन-अर्चन और भजन-कीर्तन से हुआ।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कृष्ण-लीला, नृत्य-नाटक और भक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और उपस्थित जनों ने उनका उत्साहवर्धन किया।
विद्यालय के प्राचार्य ने बच्चों को भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
जन्माष्टमी का यह आयोजन विद्यालय में धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं को सुदृढ़ करने का एक प्रेरणादायी माध्यम साबित हुआ।