मंदसौर। जिला जेल में शनिवार रात जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। पूरे परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया और भगवान श्रीकृष्ण की झांकियां तैयार की गईं। झूले पर विराजमान कान्हा की झांकी ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रात 12 बजे तक 10 हजार से अधिक लोगों ने पहुंचकर कान्हा के दर्शन किए। जेल अधीक्षक प्रेम कुमार सिंह ने बताया कि इस परंपरा की तैयारी एक महीने पहले शुरू की गई थी। कैदी भी झांकियों और पंडालों में भगवान के दर्शन के लिए पहुंचे।
श्रद्धालुओं ने कहा कि चूंकि कान्हा का जन्म कारागार में हुआ था, इसलिए जिला जेल की सजावट और झांकियां हर साल विशेष महत्व रखती हैं।