बुरहानपुर। मौसम विभाग ने बुरहानपुर जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया है। शनिवार को जिले के विभिन्न हिस्सों में डेढ़ से दो घंटे तक झमाझम बारिश हुई। पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने के कारण लोग गर्मी से परेशान थे।
शनिवार शाम को सीवल बदनापुर रोड स्थित पुलिया पर पानी भर गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। नेपानगर क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश के कारण पांधार नदी में पहली बार बाढ़ जैसी स्थिति बनी।
किसानों को मिली राहत, फसलों को पर्याप्त पानी
बारिश से किसानों को राहत मिली है। बोवनी के बाद फसलों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा था। जिले में अब तक कुल 14.2 इंच बारिश दर्ज की गई है। यह पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 7.8 इंच कम है। पिछले साल अब तक 22.0 इंच बारिश हो चुकी थी।